वाराणसी
वाराणसी : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुनकरों संग करेंगे कारीगर महासम्मेलन
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी सीट पर चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां वाराणसी में अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं। प्रधानमंत्री के वाराणसी से चुनाव लड़ने की वजह से हॉट सीट बनी हुई वाराणसी लोकसभा में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे। यहां मुस्लिम मतदाताओं से मुलाकात के साथ ही बुनकर कारीगर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
सुबह सबसे पहले करेंगे दर्शन-पूजन – राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकश नड्डा सुबह सबसे पहले 10 बजे काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। यहां से वह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और शीश नवाएंगे। बता दें कि जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले काल भैरव मंदिर में छाया पूजा करवाई थी। जो एक खास तरीके की पूजा होती है।

दोपहर 11 बजे के बाद मारवाड़ी भवन में विद्वत बैठक में लेंगे हिस्सा –
भाजपा के नवरतन राठी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आज सुबह साढ़े 11 बजे के आस-पास लक्सा स्थित मारवाड़ी भवन में विद्वत बैठक में हिस्सा लेंगे। इसमें विद्वत लोगों के बीच संवाद कर भाजपा और प्रधानमंत्री को 10 लाख से अधिक वोटों के मार्जिन से जिताने का आह्वान करेंगे। इसमें करीब 1000 लोगों के रहने की संभावना है।
शाम 5 बजे बुनकर कारीगर सम्मेलन में बुनकर भाइयों से संवाद – राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम 5 बजे गिरजा देवी संस्कृत संकुल के आडिटोरियम में बुनकर भाइयों से मुलाकात करेंगे। यहां लगभग 2000 बुनकर कारीगरों संग बुनकर कारीगर सम्मेलन करेंगे। इसमें मुस्लिम समाज और बुनकर कारीगरों को भाजपा सरकार में मिली सुविधाओं से रूबरू कराया जाएगा।
प्रभावी मतदाता सम्मेलन को करेंगे संबोधित – यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष सीधे कबीरचौरा स्थित सरोजा पैलेस पहुंचेंगे। वहां प्रभावी मतदाता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे और भाजपा और प्रधानमंत्री के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। यहां भी एक हजार लोगों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
