पूर्वांचल
बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
चंदवक के गोबरा गांव में एक माह के भीतर चोरी की तीसरी वारदात
चंदवक जौनपुर। चोरों ने जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोबरा गांव में जितेंद्र मिश्रा नामक व्यक्ति के बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और बर्तन चोरी कर लिए। चोरी किए गए माल में सोने की सिकरी, हाथ की चूड़ियां, घर में रखे पीतल और फूलों के कीमती बर्तन शामिल रहे। एक माह के अंदर उक्त गांव में चोरी की तीसरी तथा दो सप्ताह के भीतर यह दूसरी बड़ी चोरी है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


जानकारी के अनुसार, जितेंद्र मिश्रा मुंबई में रहते हैं। वह मंगलवार को सुबह घर आए तो ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर गए तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था और चोर कीमती जेवर तथा बर्तन उठा ले गए। गृह स्वामी तथा आसपास के लोगों ने बताया कि, इन दिनों गांव में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो दिन में बंद पड़े मकानों को चिन्हित करता है और रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देता है।
