वाराणसी
बीजेपी सरकार में अपराधियों का एक ही स्थान जेल है : डाॅ दयाशंकर मिश्र दयालु
वाराणसी। पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्थित जनसंपर्क कार्यालय में सोमवार को प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने जनसुनवाई किया। 5 घण्टे से भी ज्यादा समय तक चली जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों के मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को फोन के माध्यम से वार्ता की। इसके अलावा शिकायतकर्ताओं को उनके समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
बाबतपुर के गांव सिसवां निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से गुहार लगाते हुए कहा कि, गांव का एक दबंग व्यक्ति मंगेश यादव उन्हें आए दिन जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज देता है और मारता पीटता है। चूंकि वह एक राजनैतिक पार्टी (गैर भाजपा) का कार्यकर्ता है इसलिए पुलिस भी टालमटोल करती है जिसके कारण मुझे आए दिन प्रताड़ित किया जाता है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए डॉ दयाशंकर मिश्र ने कहा कि, मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर दबंग व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अन्य मामले में पीड़ितों को उन्होंने आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार में गुंडों,बदमाशो और अपराधियों की जगह जेल है, भाजपा सरकार में गुंडई, दबंगई बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
