वाराणसी
22 फरवरी से वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
पिंडरा क्षेत्र के करख़ियांव में प्रस्तावित प्रधानमंत्री की जनसभा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा पर काशी आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि अमूल प्लांट के परिसर से ही पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद यहीं से करखियांव एग्रो पार्क में निर्माणधीन भेल की दूसरी इकाई की नींव भी रख सकते हैं। इस इकाई में सेंटर आफ एक्सीलेंस का भी निर्माण प्रस्तावित है।
प्रशासनिक अफसरों के अनुसार प्रधानमंत्री करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही पूर्वांचल के 10 ज़िलों के किसानों को बोनस वितरित करेंगे। पूर्वांचल के 10 जिलों के एक लाख किसानों से रूबरू होंगे। पिंडरा क्षेत्र के करख़ियांव में प्रस्तावित जनसभा में वाराणसी, जौनपुर, आज़मगढ़, गाजीपुर, चंदौली के तक़रीबन 50 हजारों भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान संत रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगे।
हालांकि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अभी प्रोटोकाल नहीं जारी है लेकिन प्रशासनिक मशीनरी इसी तिथि को ध्यान में रखकर तैयारी में जुटी है।
