वाराणसी
ईट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत
चोलापुर के रौना बाजार में हादसा
वाराणसी। क्षेत्र के बेला पहाड़िया मार्ग पर रौना खुर्द बाजार के पास ईट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एक ट्रैक्टर चालक ट्रॉली में ईट लादकर बेला से पहाड़िया मार्ग की ओर जा रहा था। रौना खुर्द गांव के पास बाजार में सोनाक्षी वर्मा नामक तीन वर्षीय बच्ची सड़क पार करने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसा होने के बाद आसपास के लोगों ने परिवार वालों को सूचना दी। इससे घर में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने ही 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी चोलापुर अतुल कुमार सिंह को भी घटना से सूचित किया गया। जानकारी पाकर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
