अपराध
पुलिस की वर्दी पहन कर चोरी करने वाले को जीआरपी ने किया गिरफ्तार
आरोपी इसके पूर्व भी जा चुका है जेल
वाराणसी। राजकीय रेलवे पुलिस वाराणसी कैंट, पुलिस की वर्दी पहनकर चोरी करने वाले अरविन्द कुमार यादव उर्फ राजबीर यादव नामक अभियुक्त को सर्कुलेटिंग एरिया से शनिवार को पूर्वाह्न गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस का पहचान पत्र, पुलिस की वर्दी, लैपटॉप, माउस, दो मोबाइल, एक टैबलेट, एक घड़ी, रोजमर्रा के पहने जाने वाले कपड़े (बैग सहित) तथा 8500 नगद बरामद किया है। पकड़ा गया अभियुक्त गाजियाबाद का रहने वाला है जो वाराणसी के लंका में नगवां क्षेत्र में काफी दिनों से रह रहा था।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि, कुछ माह पूर्व में पुलिस की संज्ञान में आया था की सर्कुलेटिंग एरिया में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में रेलवे स्टेशन, ट्रेन, प्लेटफार्मों से यात्रियों का बैग आदि चोरी कर रहा है। जानकारी मिलने के बाद हमने सादे वेश में अपने जवानों की तैनाती स्टेशन परिसर पर कर दी थी। मुखबिर द्वारा फर्जी सिपाही की पहचान करने के बाद हमने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह, उप निरीक्षक सन्तोष कुमार त्रिपाठी, लालधर प्रसाद, सन्तोष कुमार, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार तिवारी, अखिलेश कुमार सरोज, अनूप सिंह, इरशाद अली,कांस्टेबल सुमित कुमार सिंह, राहुल कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव एवं विनोद कुमार यादव शामिल रहें।
