बड़ी खबरें
कड़ी सुरक्षा के बीच जनपद की सभी मस्जिदों में जुम्मा की नमाज सकुशल संपन्न, पुलिस की रही पर्याप्त व्यवस्था
ड्रोन कैमरा से की गई कड़ी निगरानी
वाराणसी में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी समेत सभी मस्जिदों में जुम्मा की नमाज सकुशल संपन्न हो गई। ज्ञानवापी के अलावा अन्य मस्जिदों के आसपास व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वाराणसी पुलिस के अलावा आसपास के पांच जिलों की फोर्स मंगाई गई थी और ज्ञानवापी में सुरक्षा की कमान प्रशिक्षित कमांडो के अलावा पुलिस ने संभाल रखी थी। सुबह से ही नमाजियों में गहमागहमी रही।
इस बीच ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी के लोग पहले सर्वोच्च न्यायालय में गए जहां सर्वोच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी के तहखाना के दक्षिणी भाग में वाराणसी न्यायालय द्वारा पूजा पाठ की अनुमति दिए जाने के खिलाफ सुनवाई से इनकार कर दिया और कमेटी के लोगों को हाईकोर्ट की शरण लेने का आदेश दिया। इस पर आनन-फानन में शुक्रवार को मस्जिद कमेटी के लोग उच्च न्यायालय गए जहां न्यायालय ने कहा कि, वाराणसी न्यायालय के 17 जनवरी के आदेश को चुनौती नहीं दी जा सकती। इस मामले में मस्जिद कमेटी को 6 फरवरी तक अपनी संशोधित अपील दाखिल करने का आदेश दिया है।
नमाज का वक्त होते ही शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ज्ञानवापी की तरफ कूच कर रहे थे। इस बीच जब मस्जिद में नमाजियों की पर्याप्त संख्या हो गई और जगह नहीं बची तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लाउड हेलर से ऐलान किया गया की ज्ञानवापी में जगह नहीं बची है, नमाजी आसपास की दूसरी मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा कर सकते हैं। इसके चलते लोगों ने जहां जगह मिली वहां की मस्जिद में नमाज अदा की। हर तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने काफी संख्या में पहुंचे थे। वहीं हिंदू भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गए थे। इसे देखते हुए मंदिर के अंदर से लेकर बाहर तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा जिसके कारण कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई और ना ही किसी ने विरोध दर्ज कराया।
एक दिन पूर्व मुस्लिम समुदाय के मौलानाओं की बैठक हुई थी जिसमें शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपनी दुकान और कारोबार बंद रखने की अपील की गई थी। उक्त अपील के चलते मुसलमान ने शुक्रवार को अपनी दुकान और समस्त कारोबार बंद रखा। नई सड़क और दालमंडी क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्त करती रही। इसके अलावा बड़ी बाजार, कोयला बाजार, हनुमान फाटक, लल्लापुरा, बजरडीहा, खोजवां, सरायनंदन समेत मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस लगातार गश्त कर रही थी। हर जगह चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा था। दालमंडी, नई सड़क समेत पूरे शहरी इलाकों में और ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपना कारोबार बंद कर ज्ञानवापी के दक्षिणी भाग में पूजा पाठ की अनुमति दिए जाने का विरोध दर्ज कराया।
दालमंडी में तो पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया और ज्ञानवापी परिक्षेत्र में ड्रोन कैमरे से कड़ी निगरानी रखी गई। इसके अलावा मदनपुरा में भी पुलिस लगातार चक्रमण कर रही थी ताकि कोई अप्रिय वारदात न होने पाए। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के लोहता और कोटवा में भी व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई थी वहां भी नमाज सकुशल संपन्न हो गई।