बड़ी खबरें
ज्ञानवापी पर न्यायालय के फैसले के विरोध में दालमंडी और नई सड़क क्षेत्र में व्यापक बंदी
पुलिस बल एवं अधिकारियों की मौजूदगी में रात दो बजे शुरू हुआ पूजा-पाठ
वाराणसी। ज्ञानवापी पर बुधवार को जिला जज अजय कृष्णा विश्वेश की अदालत ने जो फैसला सुनाया है उससे नाराज होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दालमंडी और नई सड़क क्षेत्र में अपनी दुकानों और कारोबार बंद रखा। गुरुवार को बंदी के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती रही।मीडिया कर्मियों ने जब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने चुप्पी साध ली और कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।
ज्ञातव्य है की व्यास परिवार की ओर से न्यायालय में अर्जी दी गई थी की 1993 तक हमें ज्ञानवापी के तहखाना में पूजा पाठ की अनुमति थी और सारा काम यथावत चलता था, लेकिन 1993 के बाद से सरकार के आदेश पर प्रशासन ने उस पर ताला बंद कर दिया था और पूजा पाठ पर रोक लगा दी थी। इसी मुद्दे पर साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद अदालत ने व्यास परिवार को पूजा पाठ करने की अनुमति दे दिया है। इसके बाद ज्ञानवापी के तहखाने में कल रात 2 बजे पुलिस बल एवं अधिकारीगण की मौजूदगी में पूजा पाठ शुरू हो गया है।