अपराध
मस्जिद के अंदर चोरों ने किया हाथ साफ, थाने से महज़ 500 मीटर दूर की घटना
सुल्तानपुर। जिले के कुड़वार थानाक्षेत्र में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। अभी पुलिस, पीआरडी जवान को गोली मारे जाने के मामले से उबर भी नहीं सकी थी कि अब यहां चोरों ने मस्जिद पर धावा बोलकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। बीती रात हुई घटना के बाद दिन में 11 बजे तक थाने की पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुड़वार थानाक्षेत्र के पंचरस्ता स्थित नूरी मस्जिद को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। मेन गेट के बाद अंदर के गेट का कुंडा काटकर चोरों ने यहां रखा इनवर्टर, बैटरी, एम्प्लिफायर, सीसीटीवी कैमरा, डीबीआर आदि सामान पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया। घटना थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर घटित हो गई और रात भर गश्त करने वाली पुलिस को कानों-कान खबर तक नहीं हुई। दिन भर सड़क पर फर्राटा भरने वाली डायल 112 भी इससे अनजान ही रही। सुबह जब नमाज़ के लिए मस्जिद के इमाम मस्जिद पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। उसके बाद से यहां लोगों की भीड़ लगी हुई है।

नूरी मस्जिद के इमाम नजर हुसैन ने बताया कि, रात को ईशा की नमाज के बाद हम मस्जिद बंद करके गए थे। लेकिन जब सुबह आए तो ताला टूटा गेट का कुंडा कटा हुआ था और मस्जिद के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। इस घटना से लोगों में काफ़ी रोष व्याप्त है। वहीं पुलिस के मौके पर आकर जांच नहीं करने से भी लोगों में काफ़ी रोष व्याप्त है। हालांकि एसओ गौरी शंकर पाल ने बताया कि सूचना मिली हुई है। मामले की जांच पड़ताल कराया जा रहा है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उचित कार्यवाही की जाएगी।
