अपराध
सुल्तानपुर: घर में घुसकर गर्भवती समेत 4 महिलाओं को पीटने के आरोप में खाद्यान माफिया समेत 9 के विरुद्ध केस दर्ज
भारी भष्ट्राचार कर करोड़ों की अकूत संपत्ति बनाने वाले खाद्यान माफिया मोहम्मद अली की मुश्किलें बढ़ गई हैं। घर में घुसकर बेटे, भांजे व लेवरो के साथ मिलकर गर्भवती महिला समेत 4 को पीटने के मामले में सीओ सिटी के निर्देश पर सबके विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
मामला कोतवाली नगर के घसीटू का पुरवा गाँव अमहट का है। जहां राबिया बानो पत्नी अली रजा का पुश्तैनी मकान है। इसका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण हो रहा था। सोमवार को जब स्लेप लगाया जा रहा था तब खाद्यान माफिया मोहम्मद अली, उसका पुत्र कल्लू, भांजा इरफान निवासी बनकेपुर थाना धम्मौर और मोहम्मद अली की रईस मिल के 5-6 लेवर वहां पहुंचे और घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करने लगे। मकान का दरवाजा आदि तोड़ डाला।तो वहीं दबंगों द्वारा की गई मारपीट में आठ माह की गर्भवती गुड़िया बानो पत्नी महफूज आलम, रशीदन पत्नी मन्नान, मोमिना पत्नी मन्नू अली और रुखसाना पत्नी नसीम को चोटें आई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ( जिला चिकित्सालय) लाया गया। जहां उनका इलाज कराया गया।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पहले मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित को थाने से भगाया गया। लेकिन बाद में सीओ सिटी शिवम मिश्रा के निर्देश पर खाद्यान माफिया मोहम्मद अली, कल्लू, इरफान व 6 अन्य के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि पुलिस केस में विवेचना कर रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
