सियासत
जो व्यक्ति बीजेपी के साथ खड़ा हो जाता है, उसका सारा गुनाह 2 मिनट में माफ हो जाता है : गोपाल राय
दिल्ली सरकार के मंत्री व आप दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय मंगलवार को सुल्तानपुर पहुंचे। यहां आजाद समाज सेवा समिति द्वारा शहीद खुदी राम बोस व महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, जो व्यक्ति भाजपा के साथ खड़ा हो जाता है उसका सारा गुनाह दो मिनट में माफ हो जाता है।

बिहार की परिस्थिति के अनुसार विपक्ष की पार्टी अपनी आवाज उठा रही है। लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। जिस तरह से पूरे देश के अंदर जनता की आवाजों को दबाया जा रहा है उससे लोगो में बेचैनी है। मुझे लगता है कि वोट वो हथियार है जिससे लोगो को संविधान ने जो ताकत दी है वह अपना मत प्रयोग करेंगे। इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी है और हम मिलकर काम करेंगे।

वहीं कार्यक्रम में मौजूद सपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक अनूप संडा ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम पिछले 28 सालों से होता चला आ रहा है और शायद पहली बार ऐसा हो रहा है कि इस कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह नहीं कर रहें हैं। दरअसल दिल्ली शराब घोटाले में वो जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सी बातें हुई हम लोग भावुक भी हुए हैं, आज मुझे वो समय भी याद आया मंच पर बैठे बहुत से लोगो को याद भी होगा कि इसी मंच पर हमारे बीच हर साल संजय सिंह मौजूद रहते थे। लेकिन इस सरकार को क्या कहा जाए जो कुछ भी कह दे या कर दे वो कम है।
