अपराध
पंखे से झूलकर किशोर ने की आत्महत्या
सोनभद्र – मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में एक किशोर ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। पंखे में झूलकर 14 वर्षीय किशोर ने किस लिए आत्मघाती फैसला लिया किसी को पता नहीं। हालांकि ओबरा थाना प्रभारी ने डिप्रेशन में परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है।
पुलिस का कहना है कि मृतक सुमित पुत्र सत्यम निवासी सेक्टर 10 ओबरा में रहता था और अपनी माता की मृत्यु के बाद 2 महीनों से डिप्रेशन की वजह से घर के अंदर ही रहता था बाहर नहीं निकलता था। मृतक शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज का छात्र था। जिस समय किशोर ने आत्मघाती फैसला लेकर अपनी जीवनलीला समाप्त की उस समय घर में उसकी छोटी बहन थी। जब काफी देर किशोर अपने रूम से बाहर नहीं आया तो बहन ने जाकर देखा और देखते ही शोर मचाया। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर जुट गए।
इस दौरान डायल 112 को सूचना देकर ओबरा थाना पुलिस को भी सूचना दी। मृतक किशोर के पिता सत्यम ड्यूटी पर गए थे। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव का शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
