Connect with us

वाराणसी

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर काशी हुआ राममय

Published

on

वाराणसी । अयोध्या में 22 जनवरी दिन सोमवार को जहां लगभग 500 वर्षों की तपस्या के बाद एक बार फिर रामलला भव्य समारोह के बीच विराजमान होने जा रहे है, वहीं इसकी खुशी देश के रामभक्तों में सप्ताह भर पहले से ही देखने को मिल रही है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देश और प्रदेश के सभी शहरों में रामायण और रामचरित मानस के प्रसंगों पर विविध आयोजन किये जा रहे है । जगह-जगह कलश यात्राएं निकाल कर मंगल गीत गाए जा रहे हैं।

इसी क्रम में शिव की नगरी काशी में भी चारों तरफ का वातावरण राममय हो गया है। रविवार को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सिगरा क्षेत्र के परेड कोठी का इलाका भी “जय श्रीराम” के जयकारे से गूंज उठा । तमाम क्षेत्रवासियों ने गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालते हुए “जय श्रीराम” का उदघोष किया बल्कि महिलाओं ने भी जुलूस में सर पर कलश रखकर मंगल गीत गाए। इस अवसर पर विदेशी भी खुद को रोक न पाए और क्षेत्र में स्थित होटल के कमरों से बाहर निकल कर जय श्री राम के उदघोष संग झूमने पर मजबूर हो गए। इस धार्मिक उत्सव को विदेशियों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड भी किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page