सियासत
सांसदों के निलंबन पर आक्रोशित कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट को घेरा ,सौंपा ज्ञापन
खबर सुल्तानपुर से हैं जहां सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के लिए संबोधित ज्ञापन सौंपा। काँग्रेस के प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी मो अनीस खा व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी एकत्रित हुए,वहां से जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे । पुलिस प्रशासन ने अंदर से कलेक्ट्रेट का मुख्य द्वार बंद कर दिया तो नाराज कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने घंटो बैठकर योगी, मोदी मुर्दाबाद व तानाशाही नहीं चलेगी, लोकतंत्र जिंदाबाद संविधान जिंदाबाद आदि नारों के साथ जमकर हंगामा काटा। जिला प्रशासन को कांग्रेसियों की भीड़ को काबू करने में पसीने छूट रहे थे । मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी सदर सीपी पाठक ज्ञापन लेने के लिए आए तो कांग्रेसियों ने उन्हें देने से मना करते हुए पहले गेट खोलने को कहा, तब जिला प्रशासन को मजबूरन गेट खोलना पड़ा। उसके बाद कांग्रेसियों का जुलूस कलेक्ट्रेट गेट के अंदर प्रवेश करते ही भारी संख्या में कांग्रेसी व इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों ने कलेक्ट्रेट गेट के अंदर जमकर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया। बाद में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने डीएम प्रतिनिधित्व के तौर पर पहुंचे एडीएम प्रशासन पंकज सिंह को महामहिम राष्ट्रपति के लिए संबोधित ज्ञापन सौंपा
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि आज लोकतंत्र को बचाने का दिन है, जिस सांसद के पास से संसद की सुरक्षा में चूक हुई, उसका निलंबन नहीं किया जा रहा है, लेकिन जन सरोकारों के मुद्दों को उठाने वाले सांसदों का निलंबन तुरंत कर दिया गया। आज देश और संविधान दोनो खतरे में है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, लाल पद्माकर सिंह, राहुल त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
