Connect with us

पूर्वांचल

भव्य भंडारे के साथ संपन्न हुआ तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान

Published

on

गाजीपुर । सैदपुर तहसील अंतर्गत पडने वाले दौलतपुर नरयनपुर ककरही गांव में श्री हनुमान श्रृंगार उत्सव का तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शनिवार से शुरू होकर सोमवार को भव्य भंडारे के साथ समाप्त हुआ ।भंडारे में ककरही तथा आसपास के ग्रामीणों सहित सुदूर से आए हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजनकर्ता मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गंगाराम पाण्डेय के पुत्र समाजसेवी एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर इंद्रजीत पाण्डेय तथा इलाहाबाद हाईकोर्ट में राज्य विधिक अधिकारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि ब्रह्मलीन भगवानी देवी की स्मृति में पिछले 17 वर्षों से श्री हनुमान श्रृंगार उत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है । जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं । यह आयोजन आगे भी निरंतर चलता रहेगा । भंडारे में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता एवम प्रभात हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर पी के तिवारी, हंडिया पीजी कॉलेज प्रयागराज के प्रोफेसर डॉ रविंद्र कुमार सिंह, ज्ञानशिखा टाइम्स हिंदी दैनिक के क्राइम रिपोर्टर अरुण कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ गाजीपुर धर्मेंद्र मिश्रा, कनेरी गांव के समाजसेवी जयशंकर तिवारी, बिलहरी गांव से बाबू विजेंद्र सिंह, बक्सर बिहार के उद्यमी चंद्रभूषण मिश्रा, हाईकोर्ट इलाबाद के पवन पाण्डेय, चुन्नू गुरु, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पाण्डेय, रियल स्टेट कारोबारी गोलू पाण्डेय इत्यादि शामिल रहे ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page