वाराणसी। अपर नगर आयुक्त, नगर निगम ने बताया कि रामनगर स्थित लालवहादुर शास्त्री अस्पताल की मुख्य सड़क में कन्सोलीडेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। एजिग कार्य प्रगति पर है।कन्सोलीडेशन की सफाई कराने के पश्चात शीघ्र ही कारपेटिंग का कार्य करा दिया जायेगा।