वाराणसी
वाराणसी : बिना नक्शा पास कराए 5 बीघा में हो रही थी प्लाटिंग, वीडीए ने चलवाया बुलडोजर, मची खलबली
वाराणसी। विकास प्राधिकरण प्रवर्तन दल ने दशाश्वमेध वार्ड में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए पांच बीघा में कराई जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। बुलडोजर लगाकर निर्माण गिराने की कार्रवाई की गई। इससे खलबली मची रही।
दशाश्वमेध वार्ड के केशरीपुर में लगभग 05 बीघा में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी सूचना पर जोनल अधिकारी चंद्रभानु व अवर अभियंता विनोद कुमार के नेतृत्व में वीडीए की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया।
वीडीए उपाध्यक्ष ने आम जनमानस से अपील किया कि विकास प्राधिकरण से ले-आउट से मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर किसी भी प्रकार का निर्माण न करें। अन्यथा की दशा में प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा।
Continue Reading
