वाराणसी
आगामी त्यौहार देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत सकुशल नौकायन हेतु ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से नशा करने वाले नाविकों को किया गया चेक
वाराणसी: आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत सुरक्षित एवं सकुशल नौकायन हेतु कोतवाली सर्किल क्षेत्र के नमो घाट, राजघाट व प्रहलाद घाट पर सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के द्वारा जल पुलिस, थाना प्रभारी आदमपुर, चौकी प्रभारी आदमपुर के साथ ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से नशा करने वाले नाविको को चेक किया गया तथा नौका विहार के दौरान सवारियों को लाइफ सेविंग जैकेट नहीं देने वाले नाविकों को चेतवानी व उनके सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।
Continue Reading
