Connect with us

वाराणसी

70वाँ अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2023 का आयोजन

Published

on

‘सहकार से समृद्धि’ सहकारिता सप्ताह का आयोजन 14 से 20 नवंबर तक हो रहा

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड (पीसीयू) एवं इफको के संयुक्त तत्वावधान में सहकारी शिक्षण एवं प्रशिक्षण का पुनरुद्धार विषयक गोष्ठी का आयोजन

मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे

कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड के अध्यक्ष सुरेश गंगवार द्वारा की गयी

सहकारी समिति भी स्टाम्प बेचने में आगे आये: रवीन्द्र जायसवाल

Advertisement

वाराणसी। आयुक्त सभागार में सहकार से समृद्धि सहकारिता सप्ताह के तहत आयोजित सहकारी गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने सभी का अभिनंदन करते हुए जीवन है तो जीविका की बात की। प्रधानमंत्री का प्रयास है सभी की आय दोगुनी हो ये तभी संभव है जब किसानों को समृद्ध किया जायेगा। किसानों को उत्थान सहकारिता के माध्यम से ही संभव है। सहकारिता में आमजन का विकास कैसे हो ये ध्यान रखना चाहिए न कि अपने विकास के बारे में सोचना। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहकारिता का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने सहकारिता के माध्यम से गांव-गांव हाट बाजार का आयोजन करने को कहा ताकि पर्यटक गांव तक भी आकर्षित हों जिससे हम अपनी संस्कृति व बाजार को बचा सकें। सहकारिता के माध्यम से लोकल उत्पाद तथा सुलभ शौचालय की परिकल्पना को साकार किया जाये। नदेसर स्थित सहकारिता भवन को साड़ियों के काम्प्लेक्स के रूप में विकसित करते हुए लगातार नए नवाचार अपनाने को कहा। पहले सहकारिता में गुजरात व महाराष्ट्र का ही नाम आता था पर वर्तमान में उत्तर प्रदेश लगातार अपनी रैंक सुधार का कार्य किया जा रहा है इसके लिए सहकारिता से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद देता हूँ।

अपर आयुक्त सहकारिता श्रीकांत गोस्वामी द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष सहकारिता की उपलब्धियों को पीपीटी के माध्यम से रखा गया जिसमें उन्होंने बताया कि सितम्बर महीने में 1 से 30 तक आयोजित सहकारिता महीने में 20 लाख के टार्गेट के सापेक्ष 30 लाख नए सदस्य तथा 70 करोड़ रुपये सदस्यता शुल्क के रूप में प्राप्त हुए। आज सहकारिता के सहयोग से सहकारिता कोचिंग सेंटर, सहकारिता दवा केंद्र, ग्रामीण पाइप जलापूर्ति के मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा। 7500 सहकारिता समितियों में 4500 के भवनों के मरम्मत का कार्य किया जा चुका है। 900 समितियों के माध्यम से दवा बेचने का कार्य भी किया जा रहा है। वर्तमान में सहकारिता में 54 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सहकारिता में पूरे देश में उत्तर प्रदेश ट्रांजेक्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सहकारिता को स्टाम्प बेचने का कार्य देने पर मंत्री के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु नागपाल ने कहा कि सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत को ऑपरेटिव यूनियन/ सोसाइटियां विभिन्न प्रकार के कार्य करते हुए किसानों की उन्नति के लिए और प्रभावी प्रयास करें।
गोष्ठी की शुरुआत में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वल्लन किया गया तत्पश्चात अतिथियों को बुके व साल देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों द्वारा सहकारिता गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन परमजीत द्वारा किया गया।

गोष्ठी में तीनों मंडल मिर्जापुर, वाराणसी तथा प्रयागराज मंडल के सहकारिता से जुड़े डीसीबी, पीसीएफ के चेयरमैन, जुड़े पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारियों समेत भारी संख्या में सहकारिता के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page