अपराध
चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा पांच वारण्टी गिरफ्तार

वाराणसी: अपराधों की रोकथाम व वारण्टी फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मु0न0- 626/2016 धारा 138-बी विद्युत अधिनियम थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी से संबंधित वारंटी अभियुक्तगण लालमन पुत्र हरी निवासी ग्राम महासीपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, संतोष पुत्र स्व0 रामसुरत निवासी ग्राम महासीपुर ताना चौबेपुर जनपद वाराणसी व भोनू पुत्र नन्दू निवासी ग्राम महासीपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, एसटी नं०- 192/19 धारा 341/323/504 भादवि व 3 (1) x एससी एसटी एक्ट थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी से संबंधित वारण्टी मेघू यादव उर्फ हबलू यादव पुत्र चुनमुन यादव निवासी ग्राम धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी तथा एसटी नं0- 115/15 धारा 135 विद्युत अधिनियम थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी से सम्बन्धित वारण्टी, छन्नू सिंह चौहान पुत्र चिथरू चौहान निवासी ग्राम सुगुलपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को दबिश देकर वारटीगण के घरों से आज भिन्न-2 समय पर गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।