पूर्वांचल
घटिया निर्माण सामग्री से हो रहा अमारी गेट से जखनियां तहसील जाने वाली सड़क किनारे नाली का निर्माण
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र मिश्रा
गाज़ीपुर । स्थानीय जनपद के जखनियां ब्लाक अंतर्गत क्षेत्र दुल्लहपुर ग्रामसभा अमारी गेट से जखनिया तहसील की ओर जाने वाली सड़क किनारे नाली का निर्माण घटिया सामग्री के द्वारा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । नाली का निर्माण गुणवत्तापूर्वक न करवाकर तीसरे नम्बर का सेम ईंट, सफेद बालू, भस्सी और कुछ अंश लाल बालू का मिलाया जा रहा है ।


जिससे यह कितना टिकाऊ होगा यह तो भविष्य ही बताएगा, लेकिन इस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही नाली के संबंध में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश चौहान ने बताया कि किसी तरह से पैसे का इंतजाम कर इधर-उधर से काम लिया जा रहा है अगर सेम ईंट एवं सफेद बालू से नहीं जुड़वाया जाएगा तो हमें क्या बचेगा । इस पर जब जूनियर इंजीनियर नरेंद्र सिंह से पूछा गया नाली निर्माण काम पूर्ण रूप से घटिया हो रहा है इसकी जानकारी आपको है तो उन्होंने बताया कि हम एक सप्ताह पहले काम को शुरू कर दिए थे लेकिन हमें यह नहीं पता कि कार्य की गुणवत्ता क्या है । उन्होंने कहा कि अभी हमारी तबीयत खराब है मैं तीन-चार दिन के बाद जाकर उसे देख पाऊंगा । वही इस संदर्भ में विकासखंड अधिकारी संजय गुप्ता से पूछा गया तो तो उन्होंने सचिव से बात करने के लिए कहा और पुनः मोबाइल पर अवगत कराते हुए कहा कि सचिव का मोबाइल बंद है मैं स्वतः आईजीआरएस के कार्य को कर रहा हूं, और एक हफ्ता मुझे आए हुए हुआ है मैं इसे दिखवा लूंगा लेकिन जब तक साहब की जांच होगी तब तक वह नाली भ्रष्टाचार में तब्दील हो जाएगी। अब देखना है कि सरकारी मुलाजिम सरकार की व्यवस्था को तार-तार करने में लगे हुए हैं कि सहयोग करने में यह पता नहीं चल पा रहा है।
