अपराध
सिगरा पुलिस द्वारा नकली दवा बेचने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस आयुक्त जोन काशी सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0061/2023 धारा 419/420/467/468/471/274/275/276 भा0द0वि0 एवं धारा 18वी एवं 27 औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम थाना सिगरा वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त रमेश पाठक पुत्र ष्ण देव पाठक नि0 V.531 APLI कालोनी कंकड़ बांग थाना पत्रकार नगर जिला पटना राज्य बिहार उम्र करीब 57 वर्ष को V.531 APTI कालोनी कंकड़ बांग थाना पत्रकार नगर जिला पटना राज्य बिहार से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Continue Reading
