Connect with us

अपराध

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार चोर लंका पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका अश्वनी पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 विजय कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा सीसीटीवी फूटेज, सर्विलान्स की मदद एवं मुखबिर खास की सूचना कि” साहब पाँच व्यक्ति एक चोरी की मोटरसाइकिल लेकर विश्वसुन्दरी पुल पर मौजूद है तथा ग्राहक का इंतजार कर रहे है, यदि शीघ्रता करे तो पकड़े जा सकते हैं”, इस सूचना पर विश्वसुन्दरी पुल से एकबारगी दबिश देकर घेरघार कर चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, जबकि एक व्यक्ति सड़क पर चल रही गाड़ियों की आड़ में लेकर फरार हो गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः सत्यप्रकाश विश्वकर्मा उर्फ गोलू उम्र 19 वर्ष, हीरामणि विश्वकर्मा उर्फ हीरा पुत्रगण रमेश चन्द्र विश्वकर्मा निवासीगण सीआरपीएफ कैम्प के बगल में ग्राम सोनहूल, थाना चकिया, जनपद चन्दौली, राजीव विश्वकर्मा उर्फ माजन पुत्र भोला विश्वकर्मा निवासी आलू मिल नई बस्ती बाईपास, थाना अलीनगर, जनपद चनदौली उम्र 19 वर्ष, वाल्मीकि शर्मा उर्फ लड्डू पुत्र अनन्त शर्मा निवासी ग्राम मुठानी थाना मोहनिया, जनपद कैमूर, बिहार उम्र 18 वर्ष बताया तथा मौके से बरामद अपाचे मोटरसाइकिल के कागजात की मांग की गयी तो बताये कि साहब ये गाड़ी चोरी की है जिसको हमलोगों ने मिलकर बीएचयू कैम्पस से चुराया था। पकड़े गये अभियुक्तगण को अपराध का बोध कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page