अपराध
सारनाथ पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, मोबाईल फोन बरामद
वाराणसी। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी/ लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-423/2023 धारा 379/411 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्तगण अजय उर्फ बड़का पुत्र दुलारे निवासी पैगम्बरपुर पंचकोशी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी व रमेश उर्फ लालू पुत्र स्व0 शैलेन्द्र निवासी पैगम्बरपुर पंचकोशी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये 01 मोबाईल फोन के साथ आज पंचकोशी सब्जी मंडी के पास स्थित शौचालय के पास थाना सारनाथ वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
