वाराणसी
आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में किया गया “साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम”
वाराणसी। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाबलम्बन हेतु चलाए जा रहे विशेष मिशन शक्ति फेज-04 अभियान के तहत साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त-कोतवाली कमिश्नरेट वाराणसी के साथ बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डूमरी, वाराणसी में विद्यालय के प्रमुख मुकुल पाण्डेय की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को सारबर अपराध व उसके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए निम्न दिशा-निर्देश/जानकारी दी गयी –
पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि विभिन्न प्रकार के सोशल साइट्स से फैले ऑनलाइन अपराधों के बारे में जागरूक रहें, किसी भी प्रकार कि Unknown वेबसाइट पर विजिट न करें और न ही किसी प्रकार की कोई Unknown विडियो कॉल को स्वीकार न करें ।
सभी थानों पर साइबर अपराध रोकथाम हेतु साइबर हेल्प डेस्क की का गठन किया गया है, किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तत्काल नजदीकी थाने से संपर्क करें अथवा साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930, साइबर क्रारण रिपोर्टिंग पोर्टल Cybercrime.gov.in व कमिश्नरेट स्थित साइबर सेल के माध्यम से तत्काल अपनी शिकायत दर्ज करायें ।
किसी को भी अपना पासवर्ड, पिन, ओटीपी शेयर न करें ।
पुलिस उपायुक्त द्वारा इन्टरनेट बैकिंग, ओलेक्स फ्राड, यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, हनी ट्रैप आदि के माध्यम से होने वाले साइबर अपराध, लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्राड, ऑनलाइन एप क माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्राड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई ।
पुलिस उपायुक्त द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर (मुख्यमंत्री हेल्प लाइन-1076, वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड लाइन-1098, महिला हेल्प लाइन-181, पुलिस आपातकालीन-112, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा-108, साइबर क्राइम-1930) के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । साथ ही यह आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा दी गई सूचनाएं पूर्णतः गोपनीय एवं सुरक्षित होगी ।
