वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा सिगरा फल मंडी को व्यवस्थित करते हुए सभी वेंडरों का अतिक्रमित सामान वेंडिंग जोन में शिफ्ट करवा कर मार्ग खाली करवाया गया l प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाते हुए पान दरीबा क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रेताओं के 02 गोदामों और विसेसर गंज में 03 दुकानों पर छापेमारी करते हुए लगभग 150 kg प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l मछोदरी क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रख मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) के निस्तारण हेतु अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और उनकी टीम के साथ मौके पर पहुंच भवन निर्माण सामग्री विक्रेता को सख्त चेतावनी देते हुए आज शाम तक मार्ग खाली करवाने के लिए समय दिया गया वहीं मार्ग पर रखा हुआ रिक्शा ट्राली ज़ब्त कर लिया गया l प्रहलाद घाट क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (वेंडरों द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच घोषणा कर सड़क पर मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे सभी वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया साथ ही दोबारा मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग करने पर सख्त कार्रवाई करने का चेतावनी भी दिया गया l कोतवाली थाना प्रभारी आशीष मिश्रा व पुलिस बल के सहयोग से मैदा गिन चौराहे से लगायत विसेसर गंज होते हुए मछोदरी तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l कोनिया क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (गली के मार्ग में अवैध रूप से चबूतरा बना कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच अतिक्रमण कर्ता को ज़मीनी दस्तावेजों के साथ नगर निगम राजस्व कार्यालय बुलाया गया ताकि आवश्यक जाँच कर अग्रिम कारवाई किया जा सके I दुर्गा कुंड क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (भवन के सामने मार्ग पर अवैध रूप से जाली लगा कर अतिक्रमण करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच भवन स्वामी को सख्त चेतावनी देते हुए उन्हीं के आग्रह पर उन्हें 01 दिन का समय दिया गया ताकि उक्त जाली को सुरक्षित हटवा सकें अन्यथा के स्थिति में वैधानिक कारवाई करते हुए जाली को ध्वस्त करवा दिया जाएगा l उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया साथ ही कुछ को जुर्माना भी किया गया l कुल जुर्माना राशि रू. 78,500, अतिक्रमण – रू. 4,000, प्लास्टिक – रू. 74,500 वसूला गया|
