अपराध
सिगरा पुलिस द्वारा मोबाइल छिनैती के आरोपी को मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित किया गया गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 0295/2023 धारा 356/411 भादवि0 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण प्रत्यूष गिरी पुत्र विनोद कुमार गिरी नि0 भरपूर लाइन थाना चुनार जिला मिर्जापुर उम्र करीब 19 वर्ष, शिवम दुबे पुत्र रमाशंकर दूबे निवासी समसपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर उम्र 19 वर्ष को अमूल डेयरी के आगे महमूरगंज की ओर रेलवे क्रसिंग के सामने आने जाने वाले रोड थाना सिगरा वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना वादिनी मुकदमा द्वारा अपने लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि 27अगस्त 2023 को उनका फोन दो लोग पिछे से आए और झपटा मारते हुए छीन कर लेके भाग गए जो काले रंग की
