अपराध
चितईपुर पुलिस टीम ने अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी:अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व थानाध्यक्ष चितईपुर के निर्देशन में थाना चितईपुर पुलिस देखभाल क्षेत्र व गस्त करते हुए सुसुवाही से नासिरपुर की ओर जा रहे थे तभी रात्रि में एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस वालो को अचानक देखते ही नासिरपुर खाली मैदान में उतरकर भागने लगा पुलिस द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति के हाथ में एक प्लास्टिक का काला रंग के थैला था जिसमे गांजा भरा हुआ है, पकड़े हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अंशु पटेल पुत्र दिनेश कुमार सिंह नि0- डी 65/451 एम 2 लहरतारा, थाना मण्डुवाडीह वाराणसी उम्र 20 वर्ष बताया। बरामदशुदा गांजा को कब्जे पुलिस लिया गया तथा पकड़े गये अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए व जामा तलाशी लेते हुए हिरासत पुलिस लिया गया। उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 154/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर थाना चितईपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
