Connect with us

वाराणसी

नवरात्र में ‘समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज’ अभियान के तहत डाकघर में बेटियों का खुलेगा सुकन्या समृद्धि खाता – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

Published

on

डाक विभाग की पहल : नवरात्र में बेटियों को उपहार में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कराएं कन्या पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत शुरू किए गए ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज’ अभियान चलाया है। इसके तहत विभाग अब हर घर में पहुंचेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों – वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया जिले में अभियान चलाया जायेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में अब तक 3.10 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मात्र ₹250 से 10 वर्ष तक की बेटियों का खाता डाकघर में खुलवाया जा सकता है। इसमें 8.0% ब्याज है, जो कि किसी भी लघु बचत योजना से अधिक है। यह खाता बेटियों की पढ़ाई एवं शादी के लिए एक वरदान की तरह है। आयकर की धारा 80 सी के तहत आयकर में डेढ़ लाख तक की छूट का भी प्रावधान इस खाते में है।

पोस्टमास्टर जनरल यादव ने कहा कि नवरात्र के दौरान परिवार की बेटियों का डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कन्या पूजन कर सकते हैं। यह कार्य नवरात्रि में किया जाए तो और भी पुण्य मिलेगा। नवरात्रि में कन्याओं का बहुत महत्व होता है। इस दौरान कन्याओं को पूजा के लिए घर पर आमंत्रित कर उपहार देने की भी परंपरा है।

वाराणसी के प्रवर अधीक्षक डाकघर राजन ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए बिटिया के जन्म प्रमाण पत्र की प्रति और उसके माता या पिता के आधार कार्ड की प्रति और दो फोटो के साथ नजदीकी डाकघर में संपर्क किया जा सकता है। खाता खुलवाने हेतु वाराणसी में 9415623623, 8005304273 और 9670874953 नंबरों पर फोन किया जा सकता है। इससे अभिभावक संपर्क करके योजना के बारे में पूरी जानकारी भी ले सकते हैं और खाता खुलवाने में भी उनका पूरा सहयोग किया जायेगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page