वाराणसी
पितृ विसर्जन के अंतिम दिन लोगो ने अपने पित्तरों को किया याद
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: पितृ विसर्जन के आज अंतिम दिन लोगो ने अपने अपने पित्तरों को याद करते हुए गंगा किनारे भारी संख्या में पहुँच कर विशेष पूजन अर्चन के ब्राम्हणों को दान देकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की परम्परा के अनुसार आज अमावस्या के दिन काफी लोग घाटों कुंडों तालाबो के किनारे पहुँच के पूजन अर्चन पिंडदान करने से पितृ भी खुश होते है जो भुला छुटा होता है सब माफ किया जाता है लोग पूजन अर्चन दान दक्षिणा देने के बाद गंगा स्नान कर गंगा का आचमन करते है जिससे परिवार में शांति बनी रहती है ।
Continue Reading
