बड़ी खबरें
चुनाव से पहले बनारस को मिलेगी हाईटेक पार्किंग की सौगात, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
वाराणसी। विधानसभा चुनाव से पहले वाराणसी को बड़ी सौगात मिलने वाली है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत टाउनहॉल और बेनियाबाग में दो हाईटेक अंडर ग्राउंड पार्किंग की सौगात पीएम मोदी दे सकते हैं। 113 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले इस हाईटेक पार्किंग के चालु हो जाने के बाद बानारासियों को काफी हद तक जाम के झाम से मुक्ति मिल जाएगी। शहर के अतिव्यस्त इलाके में शुमार मैदागिन और बेनियाबाग में पार्किंग निर्माण का काम अंतिम दौर में है।
बेनियाबाग में 90 करोड़ की लागत से बन रहे इस हाईटेक पार्किंग में 600 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है। इसके अलावा फुटबॉल गार्डेन, चेस गार्डेन, मंकी बार, ओपन जिम, जुडो प्रैक्टिस एरिया के अलावा पर्यटकों के लिए आकर्षण गार्डेन तैयार किया जाएगा। इसके अलावा टाउनहॉल में 23 करोड़ की लागत से बन रहे अंडर ग्राउंड पार्किंग में 350 वाहनों के अलावा पर्यटकों के लिए हाईटेक पार्क तैयार किया जा रहा है। निर्माणाधीन दोनों पार्किंगों को तैयार करने का इसी साल के नवम्बर तक रखा गया है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को इसकी सौगात दे सकते हैं। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि इसी साल के अंत के दोनों पायलट प्रोजेक्ट तैयार हो जाएंगे। उसके बाद उसका लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया जाएगा।