वाराणसी
डेंगू ने ली एक किशोर की जान
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। काशी विद्यापीठ ब्लाक के अंतर्गत छितौनी गांव में 17 वर्षीय मोहम्मद साहिल कज्जाकपुरा के एक निजी प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे इलाज के दौरान उनको बुखार आ रहा था उनका प्लेटलेट डाउन होता जा रहा था डॉक्टर ने उन्हें डेंगू पॉजिटिव बताया इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। इन दीनों लोहता क्षेत्र में डेंगू से दूसरी मौत है इसके पहले कोरौति गांव में एक छः वर्ष का बच्चा युग सिंह डेंगू से मर गया था अभी भी कोरौति गांव में काफी लोग डेंगू पॉजिटिव हैं जो अपना निजी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है बुखार काफी तेजी से आ रहा है जोड़ो और बदन में काफी दर्द हो रहा है सर में काफी दर्द हो रहा है चलने फिरने की शक्ति एकदम खत्म हो जा रही है।उसके बाद जांच करने पर डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट या टाइफाइड बुखार आ रहा है इसी तरह सिरसा छितौनी कोटवां टडिया और कहीं गांव में इस समय काफी लोग बीमार चल रहे हैं जो प्राइवेट हॉस्पिटल एवं झोलाछाप डॉक्टर से में दवा लेकर अपना काम चला रहे हैं काशी विद्यापीठ ब्लॉक की तरफ से गांव में कोई छिड़काव कोई दवा वितरित नहीं किया गया। इस बीमारी से लोहता क्षेत्र में काफी डर का माहौल बना है ग्रामीणों का कहना है पीड़ित लोग क्षेत्र कहीं झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं।और झोलाछाप डॉक्टर के पास सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी पड़ी है।
