अपराध
सिगरा पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सा0 0260-2023 धारा 379 भारादावि) व बढ़ोतरी धारा 411 भादवि0 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त शेख मुशीर पुत्र शेख गुलाम मोहम्मद निमन) 04/114 विरामखण्ड गोमतीनगर लखनऊ, हालपता B.K AGM /15/176 निकट V.D.A कालोनी बड़ी गैबी थाना भेलूपुर वाराणसी अब करीब 38 वर्ष को देशी शराब ठेका जय प्रकाश नगर थाना सिगरा वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का विवरण- वादी मुकदमा मनीष सिंह उपरोक्त 10 सितम्बर अपनी बाइक RC NO- MP20MY5936,HONDA DREAM YOUA ( BLACK RED) Colour में सिगरा स्थित शहीद पार्क गेट को टहलने के लिए गये थे, जहाँ अपनी बाईक को गेट में बाहर सामने नगर निगम के पास खड़ी कर टहलने के लिए पार्क में अंदर चले गये जब टहलने के बाद पस आये तो उनकी बाइक उस स्थान पर नहीं थी तो अपनी बाइक की खोज किया, लोगो से पूछताछ किया पर पता नहीं नहीं मिली सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला की एक अज्ञात व्यक्ति बाईक चोरी कर लिया गया।
