धर्म-कर्म
प्राचीन श्री राम जानकी मन्दिर में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर छठी और देर रात तक भक्तों ने छक के खाया लंगर
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर प्राचीन श्री राम जानकी चित्रगुप्त मन्दिर, रघुनाथ नगर महमूरगंज में छठियार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मास्टर दयानन्द और उनके साथी कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ के बाद भगवान श्री कृष्ण के उपर भजन, गीत और सोहर गा कर अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । भजन संध्या गीतों के बाद आचार्य पवन तिवारी द्वारा मन्दिर में स्थापित भगवान श्री लक्ष्मी नारायण, हनुमान, गणेश, दुर्गा,गौरा माता, राधा-कृष्ण,गरुण, कार्तिकेय, चित्रगुप्त और नर्मदेश्वर महादेव की आरती की गई , पुजारी पंडित कमला पति तिवारी द्वारा आरती गाती गई। आरती के पश्चात देर रात तक भक्तों ने कढ़ी,चावल और पापड़ , मिष्ठान सहित अन्य भोगों का छककर लंगर प्रसाद ग्रहण कर भगवान का दर्शन का लाभ व आशीर्वाद प्राप्त किया। समस्त कार्यक्रम में शशिकान्त श्रीवास्तव, आचार्य प्रवीण तिवारी, राजेश श्रीवास्तव,शशि श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव,सरजू गुप्ता, सुनील, उमेश श्रीवास्तव,केशव प्रसाद, ज्योति श्रीवास्तव,डा कामिनी श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव संजय,प्यारे मोहन श्रीवास्तव आदि का पूर्णतया सहयोग रहा।