Connect with us

वाराणसी

यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें : प्री-नॉन इण्टरलॉक, नॉन इण्टरलॉकिंग एवं तीसरी लाइन के निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी ; रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मण्डल अन्तर्गत माकुडी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागज नगर स्टेशनों के मध्य प्री-नॉन इण्टरलॉक/नॉन इण्टरलॉकिंग एवं तीसरी लाइन के निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन-

  • सिकंदराबाद से 21 से 26 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सिकंदराबाद-बल्हारशाह-नागपुर-दानापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-निजामाबाद-पूर्णा-अकोला-बाडनेरा-नागपुर के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी काजीपेट, पेडापल्ली, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागज नगर, बल्हारशाह एवं चन्द्रपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
  • दानापुर से 14 एवं 21 से 25 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दानापुर-नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नागपुर-बाडनेरा-अकोला-पूर्णा-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी काजीपेट, पेडापल्ली, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागज नगर, बल्हारशाह एवं चन्द्रपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।


वाराणसी, 12 सितम्बर, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु छपरा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक लिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन किया जायेगा।
शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन-

  • वाराणसी सिटी से 13 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
  • छपरा से 13 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया स्टेशन से चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर से 13 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर सीवान स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
  • छपरा से 13 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर सीवान स्टेशन से चलाई जायेगी।
  • सोनपुर से 13 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 05247 सोनपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर छपरा कचहरी स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
  • छपरा से 13 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 05248 छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर छपरा कचहरी स्टेशन से चलाई जायेगी।
  • छपरा से 26 के स्थान पर 28 सितम्बर को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर सीवान स्टेशन से चलाई जायेगी।


वाराणसी, 12 सितम्बर 2023; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15113/15114 गोमतीनगर – छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस को थावे -मसरख रेल खण्ड पर पड़ने वाले राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है । इसी क्रम में 14 सितम्बर,2023 से राजापट्टी स्टेशन पर गाड़ी सं- 15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस गाड़ी 07:12 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 07:14 बजे छपरा कचहरी के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं- 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस गाड़ी राजापट्टी स्टेशन पर 20:15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 20:17 बजे गोमतीनगर के लिए प्रस्थान करेगी।
यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 15113/15114 गोमतीनगर – छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस को दिनांक-14.09.2023 से राजापट्टी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है । गाड़ी सं- 15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस के राजापट्टी स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा दिनांक-14.09.2023 को 07:10 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा ।


छपरा 12 सितम्बर 2023; एकमा के यात्री जनता की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है । इसी क्रम में 13 सितम्बर,2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी 01:50 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 01:52 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 14 सितम्बर,2023 से गाड़ी सं० 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस गाड़ी एकमा स्टेशन पर 01:22 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 01:24 बजे बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page