वाराणसी
यूनियन बैंक अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ उत्तर प्रदेश की आमसभा हुई संपन्न
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। यूनियन बैंक अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ उत्तर प्रदेश की आम सभा का आयोजन 9 सितंबर को पहाड़ियां स्थित एक होटल में संपन्न हुई, जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार के सदस्य बीपी कमल द्वारा किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष जी करूणानिधि, यूनियन बैंक लखनऊ के महाप्रबंधक सुमित श्रीवास्तव, एवं वाराणसी के महाप्रबंधक गिरीश जोशी, वाराणसी के पुलिस उपायुक्त विक्रांत वीर, आयकर उपनिदेशक जांच अरविंद चौहान, एवं वाराणसी क्षेत्र प्रमुख संसार चंद्र, गाजीपुर के क्षेत्र प्रमुख केडी गुप्ता, जौनपुर के क्षेत्र प्रमुख शैलेंद्र कुमार, चंदौली से संजीव गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जी करुणानिधि रहे, वहीं आज 10 सितंबर को संगठन की आमसभा आयोजित की गई जिसमें डॉ अमृतांशु संगठन के महासचिव एवं विनोद प्रसाद शर्मा अध्यक्ष तथा पवन कुमार पटेल को कोषाध्यक्ष चुना गया। संगठन के आगरा, आजमगढ़, अयोध्या, गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, वाराणसी, बरेली, चंदौली, मऊ आदि से प्रतिनिधि निर्वाचित किए गए, इसके साथ संगठन की महिला विंग को भी संगठित करने के लिए वाराणसी से सनोवर तौफीक और लखनऊ से छाया वर्मा को नामित किया गया।
