अपराध
हत्या के दो आरोपी आदमपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी: आदमपुर थाना पर मृतक संजय कुमार साहनी पुत्र गनेश प्रसाद निवासी ए-38/224 कोनिया वाराणसी के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज की गई थी । 6 सितम्बर को एक अज्ञात शव कोटवा गांव के पास सूर्य मंदिर के बगल में झाड़ी में मिलने की सूचना प्राप्त हुई मौके पर थाना आदमपुर व मृतक के परिजन पहुंचकर शव की शिनाक्त की गई तो उक्त शव संजय साहनी का ही था । मृतक के परिजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना आदमपुर पर मु0अ0सं0- 94/2023 धारा 302 भादवि बनाम पिन्टु ठठेरा व पूजा विश्वकर्मा दर्ज किया गया आर0एस0 गौतम, पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर थाना आदमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 94/2023 धारा 302 भादवि थाना आदमपुर, कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पिन्टू कुमार ठठेरा उर्फ नखड़ू पुत्र टुनटुन कुमार ठठेरा निवासी विन्ध्याचल सिह के मकान मे किराये पर कोनिया घाट पुल के बगल मे थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 20 वर्ष को चन्दन शहीद मजार के पास थाना आदमपुर से 6 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त की वांछित अभियुक्ता पूजा विश्वकर्मा पुत्री स्व. बच्चेलाल निवासी विन्ध्याचल सिह के मकान मे किराये पर कोनिया घाट पुल के बगल मे थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 24 वर्ष को 7 सितम्बर को कोनिया घाट पुल के पास थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 201 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
