वाराणसी
MGKVP राजनीति विज्ञान विभाग के परास्नातक के छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: राजनीति विज्ञान विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के परास्नातक के छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विभागाध्यक्ष डॉ० सूर्यभान प्रसाद द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। इसके बाद परास्नातक के छात्राओं ने कुलगीत का गायन किया.कार्यक्रम के आरम्भ में परास्नातक की छात्रा कोमल सेठ द्वारा गणेश वंदना के ऊपर नृत्य प्रस्तुतीकरण किया गया। परास्नातक के छात्रों द्वारा राजनीति विज्ञान विभाग के समस्त शिक्षकों को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत व सम्मान किया गया । साथ ही छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो० मोहम्मद आरिफ, डॉ० रेशम लाल, डॉ० रवि प्रकाश सिंह, डॉ० विजय कुमार, डॉ० पीयूष मणि त्रिपाठी, डॉ० जयदेव पाण्डेय, डॉ० ज्योति सिंह, साथ ही साथ परास्नातक एवं विभाग के शोध छात्रों सहित आयोजन मंडल में अभिलाषा, सोनम, कृष्णा, अमान, जितेंद्र, दिग्विजय, अंबरीश आदि विद्यार्थियों की उपस्थित रही.
