वाराणसी
बिजली के खंभे में लगे तार की चपेट में आकर भैस की मौंत
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के बखरिया गांव.में.सोमवार की सायंकाल एक भैस बिजली के खंभे में.लगे.तार की चपेट में आ ग ई। जिससे उसकी मौंत हो गई।
बखरिया के बाबू राम पाल अपनी कई भैंसों को चरा रहे थे।इसी बीच उनकी एक भैंस पास में.लगे ट्रासफार्मर के पास पहुंच ग ई। खंभे को सपोर्ट के लिए लगे तार तान.में किसी तरह से करेंट उतर रहा था। चिसकी चपेट में भैस आ ग ई। लोगों ने पावरहाउस पर फोन करके लाईट कटवाकर जब भैस को.खंभे से दूर किया तब तक भैस की मौंत हो गई थी। बाबू राम ने बताया की अभी हाल में ही डेढ लाख में भैस खरिदकर लाए थे।
Continue Reading
