वाराणसी
पुलिस लाईन स्थित सभागार में सैनिक सम्मेलन व अपराध समीक्षा गोष्ठी का हुआ आयोजन
वाराणसी: आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में सैनिक सम्मेलन व अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी के दौरान चन्द्रकान्त मीना अपर पुलिस उपायुक्त काशी, प्रवीण कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त-भेलूपुर, अवधेश कुमार पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध, अमित कुमार पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, सहित काशी- जोन के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष तथा जीआरपी प्रभारी कैण्ट, संयुक्त निदेशक अभियोजन मौजूद थे। उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन महोदय द्वारा निम्न आदेश निर्देश दिये गये.
क्राइम मीटिंग से पूर्व पुलिस कर्मियों का सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में पुलिस कर्मियों को विनम्र रहने व्यवहार ठीक रखने, और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने को कहा गया तथा फिजिकल फिटनेस के लिए प्रतिदिन योग करने और थानों की साफ सफाई के लिए प्रत्येक रविवार को प्रातः 02 घण्टे श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाने के लिए बताया गया और सभी अधिकारी कर्मचारीगण को यह भी बताया गया कि परिस्थिति कितनी भी प्रतिकूल हो फिर भी जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करें, जिससे आम जनमानस में पुलिस की छवि गौरवपूर्ण हो व इसके बाद क्राइम मीटिंग की गई।
आगामी त्यौहार चेहल्लुम, जन्माष्टमी हेतु सभी को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ करने एवं जुलूस मार्ग में पड़ने वाले व्यवधान जैसे बिजली तार खुले हुए सीवर/ जुलूस के दौरान मार्ग में आदि को सम्बन्धित से पत्राचार कर समय से ठीक करा लें।
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं अपराधियों को माननीय न्यायालयों में अधिकारिक सजा कराये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत सभी लोग मुकदमों को चिन्हित कर अपने-अपने पैरवीकारों के साथ वार्ता कर पैरवी करायें। जिससे अधिक से अधिक मुकदमों में सजा हो सके।
सभी प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष अपने-अपने थाने पर अधिनस्थ सभी कर्मियों की गणना लेकर सभी को अनुशासित रहने व वर्दी का टर्न आउट अच्छा रखने के सम्बन्ध में बतायेंगे। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थानाक्षेत्र में लगी ड्यूटी को रात्रि में चेक करेंगे व उनको ड्यूटी के बारे में
ब्रीफ करेंगे। समस्त सहायक पुलिस आयुक्त तथा प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष अपने बीटक्षेत्र में पकड़ बनाने के लिये अधिनस्थ कर्मियों से बीट चुक तैयार करायेंगे तथा सभी की बीट बुक चेक करेंगे व आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। सभी कर्मियों को अपने अपने बीटक्षेत्र के विवाद को चिन्हीकरण कर बीट लिखवाने के लिए निर्देशित करेगे।
मिशन शक्ति टीम को निर्देशित करें कि जगह-जगह पर चौपाल लगाकर महिलाओं को एकत्र कर महिलाओं को लाभान्वित करने वाली कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, 30प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेन्ट सखी, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा सुरक्षा के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर (मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, वूमेन पावर लाइन- 1090, चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181, पुलिस आपातकालीन 112, स्वास्थ्य सेवा- 102, एम्बुलेंस सेवा-108, साइबर क्राइम- 1930) के सम्बन्ध में अवगत करायें।
महिला सम्बन्धी छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुए उसमें आवश्यक विधिक कार्यवाही करें।
सफेद पोश अपराधियों/ आर्थिक अपराधियों/धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही के निर्देश दिये गये एवं अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने व निगरानी हेतु निर्देशित किया गया। इनकी निगरानी दिन व
रात में अलग अलग की जाये। हिस्ट्रीशीट में अपराधियों की रंगीन फोटो चश्पा किया जाये।
सक्रिय अपराधियों व माफियाओं की संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही संपादित करने हेतु निर्देशित किया
गया। गोष्ठी के दौरान अवैध शराब के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 14. गोष्ठी के दौरान मुकदमें में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया
गया। 15. गोष्ठी के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी कार्यक्रम लाउड स्पीकर का प्रयोग तेज ध्वनि में न हो न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित डेसीबल में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जायेगा। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि लाउड स्पीकर की आवाज कार्यक्रम स्थल से बाहर न जाये। टॉप-10 अपराधियों की का सत्यापन कर ले और उनके मुकदमों की प्रभावि पैरवी कर सजा दिलाया जाए
एनसीआर की घटनाओं की जाँच प्रत्येक दशा में 24 घंटे के अंदर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुरस्कार घोषित, वारण्टी एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के
लिए निर्देशित किया गया। साइबर क्राइम के अपराधो/ घटनाओं के रोक-थाम के लिए अभियान चलाकर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष ध्यान देने एवं मौके पर प्रभारी निरीक्षक व सहायक पुलिस आयुक्त को
घटना स्थल पर समय से पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त सहायक पुलिस आयुक्त काशी जोन को अपने-अपने जोन में लम्बित विवेचनाओं का अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण अभियान चलाकर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। IGRS के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय व गुणवत्ता से करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
चैन स्नैचिंग व छिनैती वाले हॉटस्पॉट स्थानों को चिन्हित कर सम्बन्धित को नियमित चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया।
महिलाओं संबंधित अपराधों की विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
जन सामान्य की समस्याओं को थाना प्रभारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर थाना स्तर पर ही निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा आगंतुक के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त थानों पर लगे सीसीटीवी को यथाशीघ्र ठीक करवाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। प्रतिदिन भीड़-भाड़, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन फूट पैट्रोलिंग की कार्यवाही किया जाए और उसका उल्लेख किया जाए।
नियमित वाहन चेकिंग किया जाए तथा चेकिंग के दौरान विशेष कर तीन सवारी/ बिना हेलमेट चलने वाले
व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावि कर्यवाही की जाए। इस दौरान किसी के साथ किसी प्रकार
का दुर्व्यवहार न किया जाए। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष सर्राफा व्यापारियों, व्यपार मंडल, पेट्रोल पम्प मालिकों की अलग अलग मीटिंग कर लें।
ऑपरेशन दृष्टि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष को बताया गया कि व्यापारियों बन्धुओं व होटल व्यवसायियों से आपरेशन दृष्टी के अन्तर्गत संवेदनशील स्थानों कॉ चिह्नित कर अपराध के रोकथाम हेतु सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए व्यापारी गण को प्रेरित करें।
