राष्ट्रीय
बनारस की नंदिनी सिंह को झांसी में मिला मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
झाँसी। सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्रा अनन्या राय को ग्वालियर में मेजर ध्यानचंद खेल अवार्ड दिया गया, उनको यह सम्मान ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश तथा नारी शक्ति के प्रोत्साहन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है । बताते चलें अनन्या राय कक्षा 12 की छात्रा हैं। पिछले 4 वर्षों में उन्होंने प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीता। इसी महीने 5 अगस्त को भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया पब्लिक स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी बाजी मार कर फाइनल तक पहुंची और स्वर्ण पदक जीता। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ग्वालियर की महापौर उषा सिकरवार और बांसवाड़ा राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति केशव सिंह ठाकुर तथा ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस खेल पुरस्कार के लिए इस संस्था ने पूरे देश में से दो छात्राओं को चुना था जिसमें एक नंदिनी सिंह जो कि बनारस की रहने वाली है तथा सिंधिया कन्या विद्यालय में कक्षा 12 की छात्रा हैं वह भी शामिल है। इस आयोजन को पिछले 18 वर्षों से किया जा रहा है और हर वर्ष खेल दिवस की पूर्व संध्या पर मेजर ध्यानचंद खेल सम्मान दिया जाता है।
