वाराणसी
संकल्प संस्था के सदस्यों ने कुष्ठ रोगियों से की आत्मीय मुलाकात, जाना हाल
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। संकल्प संस्था सेवा का पर्याय है, आज संस्था के सदस्यों व सहयोगियों का कुष्ठ रोगियों के बीच आकर उनसे आत्मीय मुलाकात कर हाल जानना, सहयोग करना प्रेरित करता है। समाज का हर सक्षम व्यक्ति, संस्था अपने आंशिक योगदान से सामाजिक विकास की तस्वीर को बदल सकता हैं, संकल्प संस्था इसका ज्वलंत उदाहरण है। उक्त बातें पार्षद अभय पांडेय ने रविवार को काशी कुष्ठ सेवा संघ, हीरामनपुर, सारनाथ में संकल्प संस्था द्वारा आयोजित सहयोग कार्यक्रम के दौरान कहा।
इस मौके पर सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि कुष्ठ रोगियों को दवाओं से ज्यादा अपनत्व एवं सहारे की आवश्यकता होती हैं, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी भी कुष्ठ रोगियों के आत्मीय सहयोग के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे।
इस दौरान सेवा संघ में रहने वाली माताओं ने भजन “रामजी से स्नेहिया लगाय लियो रे” प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
इस मौके पर संकल्प संस्था की ओर से काशी कुष्ठ सेवा संघ के कुष्ठ रोगियों को बर्तन, वस्त्र, खाद्यान्न, फल, जरूरत की दवाएं आदि प्रदान की गई। इस अवसर पर संदीप जैन (अहमदाबाद), दीपांकर जैन व रमेश चन्द्र अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), पार्षद अभय पांडेय, डा. अरुण, आलोक राय, अरविंद सिंह, प्रमोद कुमार, अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।
