वाराणसी
मैदागिन में गरजा नगर निगम का बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। नगर निगम वाराणसी क्षेत्र में इन दिनों लगाता अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को वाराणसी के मैदागिन क्षेत्र ने नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई किया। मैदागिन क्षेत्र में जाम की समस्या को देखते हुए सड़क पर लग रहे अवैध वेंडर और गुमटियों को हटाया गया, तो वही निर्माण हुए अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़ कर हटाया गया।
नगर निगम के द्वारा बुलडोजर से अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान क्षेत्रीय लोगो और अतिक्रमणकारियों की तीखी बहस भी देखने को मिला । वही नगर निगम की टीम ने इन बातो को ध्यान देते हुए अतिक्रमण से मैदागिन – विशेश्वरगंज मार्ग मुक्त करवाया।
इस दौरान मौके पर कई दुकानदारो का कहना था, कि पिछले कई सालो से उनकी दुकान और गुमटियों को नगर निगम की तरफ से एलाट है, लेकिन इसके बावजूद बिन नोटिस दिए ही कार्रवाई की जा रही है। पक्का निर्माण वाले दुकान के मालिक प्रेम लाल त्रिवेदी अपनी बात अधिकारियों के सामने रखी, लेकिन उनकी एक न सुनी गई और निगम के कर्मचारियों ने उनके दुकान के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
