Connect with us

Uncategorized

अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

Published

on

वाराणसी: VDA उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-3 की प्रवर्तन टीम द्वारा आज अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

वार्ड-दशाश्वमेध
दशाश्वमेध वार्ड के अन्तर्गत ग्राम-हरपालपुर, लोहता में लगभग 03 बीघा में संतोष कुमार सिंह द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध आज प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
अनुसचिव, देवचन्द राम, जोनल अधिकारी, प्रमोद तिवारी, अवर अभियंता, पी0एन0 दुबे
VDA उपाध्यक्ष द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa