वाराणसी
बिजली कटौती और लो बोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने घेरा पावरहाउस
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। बिजली कटौती और लो.बोल्टेज की समस्या को.लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने कोटवां फीडर का घेराव किया। वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन पर की तत्काल बिजली कटौती लो बोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी तब जाकर ग्रामीणों ने कहा दो दिन के अंदर अगर बिजली सही ढंग से नहीं मिलती है तो हम फिटर पर धरना प्रदर्शन करेंगे उसी के बाद ग्रामीण अपने अपने घर को चले गए ।
क्षेत्र के भरथरा, छितौनी, कोटवां, मथुरापुर, सरहरी और अन्य गांव के गांव के लोगों ने बताया की एक महिने से गांव के लोग बिजली कटौती लो बोल्टेज की समस्या से.परेशान है।. कोटवां फीडर पर कई बार शिकायत किया गया। एक घंटे में लगभग पच्चीस से तीस बार कटौती होती है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बुनकर व्यापारी किसान इस लाइन से परेशान होकर जिसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने कोटवां फीडर का घेराव कर दिया। जिसकी सूचनापाकर बिजली विभाग के अधिकारी मोंके पर पहुंचे बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात कराए तथा यह आश्वासन दिए की दो तीन दिन के अंदर बिजली कटौती लो बोल्टेज की समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन ग्रामीणों ने एक पत्र एसडीओ के नाम लिखा जिसमें लिखा कि दो दिन में अगर बिजली ठीक नहीं हो रही है तो हम लोग फिटर पर आकर धरना प्रदर्शन करेंगे । वही ट्रांसफार्मर पर से फ्यूज उड़ जाता है तो कर्मचारियों को फोन से सूचना देने पर भी जल्दी से फ्यूज को जोड़ा नहीं जाता जिससे यह समस्या बार-बार होती है। इस दौरान श्री नारायण मिश्रा सुधांशु पटेल नीरज सिंह धीरज सिंह राजेश कुमार, रोहित पटेल, सुरज कुमार, सोनी देवी, राहुल सिंह अमरजीत पटेल, उमेश नारायण और भी संख्या में लोग उपस्थित रहे रहे।
