वाराणसी
गर्भवती एवं शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी डाउनटाउन ने लोटस एकेडमी औसनगंज वाराणसी में शनिवार को गर्भवती एवं शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत लोटस एकेडमी के सहयोग से एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जहां डॉक्टर रोहित केशरी और डॉक्टर आकांक्षा केशरी ने लगभग 200 बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं शिशु स्वास्थ्य हेतु उनके माता पिता को दिशा निर्देश दिया एवं स्वास्थ्य के लिए जागरूकता बढ़ाई I कार्यक्रम का आयोजन लोटस एकेडमी की प्रधानाध्यापिका नेहा कक्कड़ के संरक्षण में हुआ I कार्यक्रम के अध्यक्ष नवनीत रस्तोगी सचिव सिद्धार्थ जायसवाल और कोषाध्यक्ष अमित गुजराती ने डॉक्टर रोहित केशरी एवं डॉक्टर आकांक्षा केशरी का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया I कार्यक्रम में रोटरी से श्रुति रस्तोगी ,नेहा कक्कड़ ,नंदिता गुजराती एवं लोटस अकादमी से श्रुति यादव, रजनी खन्ना, श्रेया , सुषमा, आशी, शालिनी, जगेश्वरी, सिमरन, प्रीति, शिवांगी शिक्षिकाओ एवं सभी बच्चों के माता-पिता का सहयोग रहा।
