वाराणसी
न्यू काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ने पावर कारपोरेशन विद्युत वितरण निगम पर लगाया आरोप
वाराणसी। वाराणसी में पावर कारपोरेशन विद्युत वितरण निगम द्वारा उपभोक्ता को परेशान कर उत्तर प्रदेश सरकार व शासन को बदनाम करने की बड़ी साजिश न्यू काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार कसेरा ने आरोप लगाया है कि वाराणसी में मार्च से विद्युत विभाग के लोग उपभोक्ताओं को भारी ज्यादा संख्या में बिल जिनका बिल 500 का है उनका 2000 का रहा है एवं जिन लोगों का बिल पंद्रह सौ का है उनका 5000 का भेजा जा रहा है श्री कसेरा ने कहा कि इस स्मार्ट मीटर के नाम पर 3 महीने से रेडिंग नहीं की जा रही है और उपभोक्ताओं से पैसा जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है और जब उपभोक्ता पैसा नहीं जमा कर रहे हैं तो लाइन बंद कर दे रहे हैं अब कह रहे हैं कि लखनऊ से बंद हुआ है आप पैसा जमा कर दिए विद्युत वितरण निगम तृतीय खंड थाना चौक के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र चौक दालमंडी मैदागिन बेनियाबाग हरा सराय सोनारपुरा आदि क्षेत्र के उपभोक्ताओं से मेरी बात हुई इन लोगों ने कहा कि हम लोगों का बिल इधर दो-तीन महीने से 4 से 5 गुना ज्यादा आ रहा है बेनिया के व्यापारी सरदार जी ने बताया कि मेरा 5000 बिल आता था अब वह साडे ₹9000 आया है रेशम कटरा के व्यापारी ने कहा कि मेरा 1100 आता था उसका ₹5000 आया है मेरा स्वयं का बिल भी काफी ज्यादा आया है मेरा बिल ₹700 आता था इस बार ₹3000 आया है जबकि 3 साल पूर्व लगे हुए मीटर से आज तक 700-800 ही बिल आता था जब व्यापारियों से गहन जांच-पड़ताल किया गया तो यह पाया गया कि यह उत्तर प्रदेश पावर विद्युत वितरण प्रणाली के अभियंता स्थानीय स्तर पर खेल खेल रहे हैं एसडीओ अवर अभियंता एवं अभियंता शामिल है एवं लाखों उपभोक्ताओं के साथ या खेल किया जा रहा है जिससे करोड़ों से भी ज्यादा का राजस्व की हानि हो रही है और वह पैसा ही ना अधिकारी ओके जेब में जा रहा है जिसकी लगता है सरकार को कोई संज्ञान नहीं है उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बदनाम करने की साजिश समझ में आ रही है पिछले दिनों वाराणसी आए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पावर कारपोरेशन के भिखारीपुर कार्यालय में लोगों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था जिसमें मैं भी मौजूद था मगर उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है श्री कसेरा ने विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार विरोधी निरोधक समिति से जांच करने की मांग की एवं तत्काल सरकार भी अपने स्तर से सीबीआई जांच कराए मामले की यह घटना वाराणसी के लोगों वक्ताओं में रोष का कारण बन रहा है श्री कसेरा ने इस बार मीटर की हर्मा रीडिंग कर लोगों को विद्युत बिल देने की मांग भी किया है यह लोग जानबूझकर 2 महीने की रेटिंग बिल भेजते हैं जिससे ब्याज और मीटर का किराया भी उसमें बढ़ सके।
