वाराणसी
नहरों के टेलो तक पानी पहुंचाया जाए-सीडीओ
राजकीय नलकूपों से किसानों की मांग के अनुरूप उन्हें पानी उपलब्ध कराई जाए
पशुओं के इलाज हेतु पशुपालन विभाग से एम्बुलेंस के माध्यम से होने वाले चिकित्सा की जानकारी पशुपालकों को न होने पर इसका समुचित प्रचार-प्रसार न कराए जाने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगाई
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग के योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी किसान भाइयों को उपलब्ध करायी गयी।
प्रगतिशील किसान राधेकृष्ण पाण्डेय गोकुलपुर, हरहुआ द्वारा अवगत कराया गया कि 64 टेलों में से मात्र 29 में पानी पहुंच रहा है, जिससे जनपद के कृषकों को धान की रोपाई में समस्या हो रही है, जिसकी पुष्टि मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता नहर के द्वारा भी की गयी। इस पर निर्देशित किया गया कि अविलम्ब टेलों पर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये। प्रगतिशील कृषक दिनेश सिंह ग्राम हथिवार, पिण्डरा एवं उपेन्द्र सिंह ग्राम सुतबलपुर, हरहुआं द्वारा राजकीय नलकूप-सेहमलपुर, गोकुलपुर, भटौली, बेरवां, पयागपुर पट्टी, ननौटी, रौनाकला एवम् चिरईगांव का मढनी के खराब होने की सूचना दी गयी। मौके पर नलकूप विभाग के अधिकारी को सम्बन्धित राजकीय नलकूपों को अविलम्ब ठीक कराने के निर्देश दिये गये। इसी के साथ-साथ निर्देशित किया गया कि जनपद के अन्य ग्राम पंचायतों में जो राजकीय नलकूप खराब हैं, वे किस कारण से बन्द है, इस टिप्पणी के साथ उसकी सूची मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष दो दिवस के अन्दर प्रस्तुत की जाये। उपस्थित किसानों को पशुओं के इलाज हेतु पशुपालन विभाग से एम्बुलेंस के माध्यम से होने वाले चिकित्सा की जानकारी दी गयी, जिस पर किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि उनको अभी तक इस योजना की जानकारी नही थी। मौके पर उपस्थित पशुचिकित्साधिकारी से वर्तमान समय में जनपद में चलने वाले सभी 6 एम्बुलेंस का रूटचार्ट मांगा गया। उनके द्वारा उक्त सूचना देने में असमर्थता जाहिर की गयी। इससे स्पष्ट हो रहा है कि उनके द्वारा योजना का प्रचार-प्रसार समुचित ढंग से नही किया गया है। जिसके क्रम में उन्हे मध्यावधिक प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुए माह जुलाई का वेतन बाधित किये जाने का निर्देश दिया गया। जनपद में लंगडा आम का जीआई टैग हो जाने के फलस्वरूप इसके क्षेत्रफल को बढावा देने हेतु सभी किसानों को अधिक से अधिक लगड़ा आम के पौधों को लगाने का आह्वाहन किया गया। आर्गेनिक सब्जी उत्पादन करने वाले प्रगतिषील किसानों एवम् कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पादों का अच्छा मूल्य दिलाने तथा जनपद के उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता का उत्पाद सीधे उनके घर तक पहुंचाने की पहल की गयी। इसके लिए जिला उद्यान अधिकारी एवं उप कृषि निदेषक को निर्देशित किया गया कि ऐसे कृषकों एवम् कृषक उत्पादक संगठनों को चिन्हित कर शहर के अन्दर बनाये गये मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट से वार्ता कर उनका स्टाल लगवाया जाये। इसी के साथ खरीफ सीजन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषकों से आह्वाहन किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में योजनान्तर्गत पंजीकरण करायें।
किसान दिवस में उप कृषि निदेशक, उप निदेषक रेशम, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु डाल नहर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, अधिषासी अभियन्ता सिंचाई, सहायक निदेषक मत्स्य, अधिषासी अभियन्ता विधुत, चितईपुर, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण, लीड बैंक मैनेजर, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता व कृषि सम्वर्गी लाइन डिपार्टमेन्ट के अन्य अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।
Continue Reading
