अपराध
ए०टी०एम० कार्ड बदलकर लोगों से जालसाजी करने वाले दो शातिर अभियुक्त मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
कब्जे से कल 06 ए०टी०एम० कार्ड, 15750/- रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से मु0अ0स0-219/23 धारा 420 भादवि, मु0अ0स0-139/23 धारा 420 भादवि | मु0अ0सं0-214/23 धारा 420 भादवि व मु0अ0सं0-366/22 धारा 420 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त आदित्य सिंह पुत्र स्व0 ब्रजनाथ सिंह निवासी काझा रानीपुर कहा जनपद मऊ हाल पता संजय नगर कालोनी अकथा चौराहा थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी व मु0अ0सं0-14/23 धारा 420 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आफताब पुत्र एकलाख खान नि०- फ्लैट नं0 48 शिवनगर कालोनी, चांदमारी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 06 एटीम कार्ड, 15750/- रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
