वाराणसी
नलकूप का मोटर दस दिन से जला, नल से पानी नहीं मिला
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। काशी विद्यापीठ ब्लाक के भरथरा गांव में पेय जल के लिए लगा नलकूप का मोटर दस दिनों से जल गया है। ग्रामीणों को नल से पानी नहीं मिल रहा है। बताया जाता है कि इस गांव की आबादी लगभग दस हजार है। पेय जल के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने चार महीने पहले ट्यूबेल का नया मोटर लगाने के उपभोक्ताओं से लाखों रुपये चंदा लिया था लेकिन अभी तक नलकूप का नया मोटर लगा नहीं है। जबकि इस सम्बन्ध में सिंचाई विभाग को भी सूचना दे दिया गया है। बताया जाता है कि इस गांव के अधिकांश हैण्ड पम्प वर्षो से खराब होकर पड़े है। ग्राम प्रधान का कहना है कि जिस गांव में सरकारी नलकूप पेय जल के लिए लगा है। वहां पर प्रदेश सरकार हैण्ड पंप का मरम्त के अब पैसा नहीं दे रही है। इसके कारण भरथरा गांव के लोग इस समय पेय जल संकट से जूझ रहे हैं।
